आग उगलती सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल

फोटो 21एललखीमपुर रविवार को सुबह से ही लोग गर्मी से बेहाल रहे। चढ़ता पारा और तेज धूप ने लोगों के गले सुखा दिए। प्यास से बेहाल लोग सड़कों के किनारे ठेलों पर शरबत पीकर राहत पाने की कोशिश करते रहे। आग उगलती सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल दिखा। शुरुआती दौर में ही 38 डिग्री तक पहुंचता मौसम का पारा लोगों के लिए असहय होता जा रहा है। एके024 - अधिकतम तापमान 3

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 11:17 PM (IST)
आग उगलती सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल
आग उगलती सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल

लखीमपुर : रविवार को सुबह से ही लोग गर्मी से बेहाल रहे। चढ़ता पारा और तेज धूप ने लोगों के गले सुखा दिए। प्यास से बेहाल लोग सड़कों के किनारे ठेलों पर शरबत पीकर राहत पाने की कोशिश करते रहे। आग उगलती सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल दिखा। शुरुआती दौर में ही 38 डिग्री तक पहुंचता मौसम का पारा लोगों के लिए असहय होता जा रहा है।

रविवार को पूरे दिन तेज धूप रही। दोपहर के वक्त सड़कों पर सन्नाटा छा गया। आते-जाते लोग सिर व चेहरा ढककर निकले। अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह से शाम तक गर्मी से परेशान लोग पंखे, कूलर का सहारा लेते रहे। गर्मी के चलते सड़कों के किनारे लस्सी तथा कोल्ड ड्रिक्स पीने वालों का भी जमावड़ा लगा रहा। गर्मी के चलते इंसान के अलावा जानवर भी छाया तलाशते दिखाई दिए। शाम ढलने के बाद ही लोगों को राहत मिल सकी और बाजार में भी चहल-पहल बढ़ी।

chat bot
आपका साथी