चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने किया कला का प्रदर्शन

लखीमपुर): केंद्र सरकार की महत्वाकाक्षी योजना ऊर्जा संरक्षण 2014के तहत विद्यालयों में विद्यालय स्तर,

By Edited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 09:33 PM (IST)
चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने किया कला का प्रदर्शन

लखीमपुर): केंद्र सरकार की महत्वाकाक्षी योजना ऊर्जा संरक्षण 2014के तहत विद्यालयों में विद्यालय स्तर, राज्य स्तर के पश्चात राष्ट्र स्तर पर मेधावी छात्र-छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।

इसके तहत स्थानीय नवोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेश कश्यप व प्रबंधक हरद्वारीलाल वर्मा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए दो चरणों में प्रतियोगिता कराई। इसमें विद्यालय के श्रेणी क में कक्षा चार से छह तक के बच्चों आराधना वर्मा प्रथम कक्षा छह, अभय कश्यप कक्षा पाच द्वितीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में श्रेणी ख में कक्षा सात से नौ तक के बच्चों में पहले स्थान पर मोनिका कक्षा नौ, दूसरे स्थान पर मृदुल मिश्र कक्षा सात रहे। विद्यालय स्तर पर चयनित कुल चारों बच्चों के नाम अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेज दिए गए है। प्रधानाचार्य देवेश ने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में चित्रकला में अपनी धाक जमानी होगी।

chat bot
आपका साथी