होलिका दहन स्थल पर ट्रांसफार्मर लगाने से आक्रोश

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 09:16 PM (IST)
होलिका दहन स्थल पर ट्रांसफार्मर लगाने से आक्रोश

लखीमपुर : बिजली समस्या को लेकर सिंगाही खुर्द के ग्रामीणों ने लेखपाल के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

थाना संपूर्णानगर के ग्राम सिंगाही खुर्द में बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान संतोष राणा से मुलाकात की। इस पर प्रधान ने बताया कि बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिये 63केवी का ट्रांसफार्मर वार्ड नंबर एक में लगवाने के लिये मंगा लिया गया है, लेकिन जिस जगह पर ट्रांसफार्मर लगना है वह जमीन ग्राम समाज व होलिका दहन की भूमि है, जिसको लेकर प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र देकर पैमाइश कराने की मांग की है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल महेंद्र बहादुर सिंह की लापरवाही के चलते भूमि की पैमाइश नहीं हो पा रही है। इसके कारण उस भूमि पर ट्रांसफार्मर नहीं लग पा रहा है। इससे ग्रामीणों को बिजली समस्या से जुझना पड़ रहा है। इसको लेकर गांव के नंदलाल यादव, सालीग्राम यादव, गंगाराम, संजय, पवन, रामचंद्र, सावित्री देवी, दीना, कमला सहित कई ग्रामीणों ने होलिका दहन स्थल पर लेखपाल के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

chat bot
आपका साथी