ट्रैक पर ऊंचाई कम होने से खिसके थे मालगाड़ी के डिब्बे

लखीमपुर: सीतापुर-मैलानी रूट पर बड़ी रेल लाइन के निर्माण कार्य में बुधवार शाम पत्थर लेकर अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 11:20 PM (IST)
ट्रैक पर ऊंचाई कम होने से खिसके थे मालगाड़ी के डिब्बे
ट्रैक पर ऊंचाई कम होने से खिसके थे मालगाड़ी के डिब्बे

लखीमपुर: सीतापुर-मैलानी रूट पर बड़ी रेल लाइन के निर्माण कार्य में बुधवार शाम पत्थर लेकर आई मालगाड़ी के दो डिब्बे ट्रैक की मोड़ पर ऊंचाई कम होने के कारण पटरी से नीचे खिसक गए थे। इस हादसे के बाद गुरुवार को फिर से ट्रैक को दुरुस्त किया जाने लगा।

लगभग एक साल से अधिक समय से यहां बड़ी रेल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था। लाइन बिछाने के बाद रेलवे विभाग के द्वारा अपनी मशीनों से इसे कई बार चेक भी किया गया व जहां पर ऊंचाई कम, ज्यादा हुई, उसे दुरुस्त भी किया गया, लेकिन फिर भी लाइन पूर्ण रूप से दुरुस्त न हो पाई। इसके चलते ही बुधवार को सायं करीब चार बजे ट्रैक पर पहली बार लखनऊ से लखीमपुर पत्थर लेकर जा रही मालगाड़ी, जोकि ट्रैक पर पत्थर पूर्ति के कार्य करते हुए आगे बढ़ रही थी। इस मालगाड़ी की दो बोगी खीरीटाउन व ओयल के बीच कादीपुर सानी हाल्ट से 50 मीटर पूर्व टर्न ट्रैक पर फिसलकर स्लीपर पर उतर गई थीं। हालांकि कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ था, पर इसके चलते रेलवे ट्रैक के स्लीपर काफी दब गए हैं। गुरुवार को ट्रैक दुरुस्त कर रहे कर्मियों ने बताया कि यहां मोड़ है, जिसके हिसाब से ट्रैक की ऊंचाई कम थी। इसके चलते दो बोगी ट्रैक से खिसक गईं। इसको दुरुस्त करने का कार्य अब तेजी से चल रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि चूंकि आरबीएलएल कार्य करवा रहा है, तो उसके लोग ही ज्यादा जानकारी दे पाएंगे।

chat bot
आपका साथी