मैलानी-बहराइच के बीच चार जोड़ी ट्रेनों पर ब्रेक

लखीमपुर : रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है। बड़े रेल लाइन का सपना देख रहे यात्रियों को अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 11:59 PM (IST)
मैलानी-बहराइच के बीच चार जोड़ी ट्रेनों पर ब्रेक
मैलानी-बहराइच के बीच चार जोड़ी ट्रेनों पर ब्रेक

लखीमपुर : रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है। बड़े रेल लाइन का सपना देख रहे यात्रियों को अब बहराइच जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे ने मैलानी-बहराइच के बीच चलने वाली कुल चार जोड़ी (चार अप, चार डाउन) ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है। हालांकि अभी भी कुछ ट्रेनें इस रूट पर पूर्व की तरह चलती रहेंगी, लेकिन शेष ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, यह तय है।

भीरा संवाद सूत्र के मुताबिक पलिया कलां-भीरा मैलानी से बहराइच के बीच चलने वाली चार जोड़ी ट्रेनें बंद कर दी गई हैं। भीरा, पलिया, तिकुनियां, बेलरायां आदि स्टेशनों पर इसका नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। 29 अप्रैल को चस्पा इस नोटिस में ट्रेनों के बंद होने की बात कही गई। बताया गया कि मैलानी से बहराइच जाने वाली यात्री ट्रेन संख्या 52258 डाउन, 52256 डाउन, 52260 डाउन, 52255 अप, 52257 अप, 52253 अप, 52259 अप। और मैलानी से तिकुनियां जाने वाली 52242 डाउन ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। हालांकि इन ट्रेनों के बंद होने का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया गया, साथ ही क्योंकि इन्हें दोबारा शुरू किया जाएगा यह भी साफ नहीं हैं। भीरा, पलिया, तिकुनियां, बेलरायां, मझरा, नानपारा, बिछिया से बहराइच और गोंडा आदि जाने के लिए यात्री इन ट्रेनों का प्रयोग करते थे। इसके अलावा कोई और विकल्प भी नहीं। क्योंकि बड़ा हिस्सा जंगल से घिरा है। इस समय गन्ना सीजन के कारण गोंडा, गोरखपुर, बलरामपुर आदि को गन्ना छिलाई के लिए प्रतिदिन मजदूरों का जाना लगा रहता है। अब उन्हें भी परेशानी होगी।

chat bot
आपका साथी