कारगिल विजय दिवस पर किया तरुपूजन संस्कार

वृक्षगंगा अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार का कार्यक्रम। ईसानगर ब्लॉक के नारीबेहड़ गांव में तरुपूजन संस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 10:45 PM (IST)
कारगिल विजय दिवस पर किया तरुपूजन संस्कार
कारगिल विजय दिवस पर किया तरुपूजन संस्कार

लखीमपुर : गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के वृक्षगंगा अभियान के तहत रविवार को ईसानगर ब्लॉक के नारीबेहड़ गांव में तरुपूजन संस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला समन्वयक रामखेलावन निषाद ने युवा प्रकोष्ठ की टीम के साथ तरुपूजन (पौधों का पूजन) संस्कार संपन्न कर पौधारोपण के आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक तथा वैज्ञानिक महत्व पर चर्चा की।

तरुपूजन संस्कार सूक्ष्म कार्यक्रम में अमरूद, आंवला, जामुन, बिल्व (बेल), अनार, सहजन (मोरिगा), नींबू आदि के फलदार तथा औषधीय महत्व के 300 पौधों का पूजन कर उन्हें तरु-प्रसाद (पौधा रूपी प्रसाद) के रूप में ग्रामीणों के मध्य वितरित किया। तरुपूजन के पश्चात युवा प्रकोष्ठ की टीम द्वारा कारगिल विजय दिवस के योद्धाओं की स्मृति में पौधारोपण भी किया गया। युवा प्रकोष्ठ के अनुराग मौर्य ने बताया वृक्षगंगा अभियान में तरुपूजन, पौधारोपण तथा पौधा वितरण का कार्यक्रम वर्षा ऋतु के दौरान अनवरत चलता रहेगा। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक युवा प्रकोष्ठ के मुरलीधर वर्मा, अजय वर्मा, कुलदीप वर्मा, श्रवण वर्मा, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी