एसएसबी ने लखीमपुर में पकड़े हथियार तस्कर, पिस्टल बरामद

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सक्रियता से आज बड़ी सफलता मिली। एसएसबी के चेकिंग अभियान में हथियार तस्कर पकड़े गए हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 04:47 PM (IST)
एसएसबी ने लखीमपुर में पकड़े हथियार तस्कर, पिस्टल बरामद
एसएसबी ने लखीमपुर में पकड़े हथियार तस्कर, पिस्टल बरामद

लखीमपुर खीरी (जेएनएन)। भारत की सीमा पर आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सक्रियता से आज बड़ी सफलता मिली। एसएसबी के चेकिंग अभियान में हथियार तस्कर पकड़े गए हैं। 

एसएसबी ने आज चेकिंग अभियान के तहत बेलरायां रेलवे फाटक के पास एक संदिग्ध इंडिगो कार (यूपी 31-एएच 4546) को रोका। जब कार की तलाशी ली गई तो कार सवारों ने अपना नाम रशीद अहमद चालक का नाम रमीज अहमद बताया। यह लोग अपने को सब्जी व्यापारी बता रहे थे। एसएसबी की टीम ने जब इनकी कार की गहन तलाशी ली तो उसमें से इटली निर्मित पिस्टल मिली।

इसके साथ ही एक मैगजीन तथा रिवाल्वर के कारतूस मिले। इनका कोई लाइसेंस नहीं था। कार सवार लोगों के पास से तीन मोबाईल व 2500 रुपया भी मिला है। इनको गिरफ्त में लेने के बाद एसएसबी ने तिकोनिया पुलिस को सौंप दिया। अब पुलिस इन तीनों से पूछताछ में जुटी है। 

chat bot
आपका साथी