हजारों लीटर लहन नष्ट, चार गिरफ्तार

के मुहल्ला जगतिया व लोनपुरवा भगौतीपुर में शराब बना रहे लोगों का हजारों लीटर लहन नष्ट किया। ग्राम लोनपुरवा में घरों से करीब ढाई ¨क्वटल शराब बनाने के लिए प्रयोग की जाने वाली गुड़ बरामद की जबकि चार लोगों को शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी व ओयल पुलिस के अभियान से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान आबकारी निरीक्षक पंकज, विवेक, दीवान जेपी ¨सह, अमर ¨सह, त्रिभुवन ¨सह, विपिन कुमार, ओयल चौकी के सिपाही अंकुर तिवारी, श्रीष श्रीवास्तव, रिक्रूट आशीष कुमार, दीपचंद शामिल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 10:55 PM (IST)
हजारों लीटर लहन नष्ट, चार गिरफ्तार
हजारों लीटर लहन नष्ट, चार गिरफ्तार

लखीमपुर: बीते दिनों उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद हरकत में आई आबकारी विभाग व ओयल पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर ओयल क्षेत्र में दबिश देकर ग्राम पन्यौरा, उधन्ना कस्बे के मुहल्ला जगतिया व लोनपुरवा भगौतीपुर में शराब बना रहे लोगों का हजारों लीटर लहन नष्ट किया। ग्राम लोनपुरवा में घरों से करीब ढाई क्विंटल शराब बनाने के लिए प्रयोग की जाने वाली गुड़ बरामद की जबकि चार लोगों को शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी व ओयल पुलिस के अभियान से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान आबकारी निरीक्षक पंकज, विवेक, दीवान जेपी ¨सह, अमर ¨सह, त्रिभुवन ¨सह, विपिन कुमार, ओयल चौकी के सिपाही अंकुर तिवारी, श्रीष श्रीवास्तव, रिक्रूट आशीष कुमार, दीपचंद शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी