पुलिस ने दो लुटेरों को जेल भेजा

पसगवां (लखीमपुर) : कोतवाली पुलिस ने दवा व्यवसायी के साथ हुई लूट के आरोप में दो लुटेरों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 11:15 PM (IST)
पुलिस ने दो लुटेरों को जेल भेजा
पुलिस ने दो लुटेरों को जेल भेजा

पसगवां (लखीमपुर) : कोतवाली पुलिस ने दवा व्यवसायी के साथ हुई लूट के आरोप में दो लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जंगबहादुरगंज निवासी शिवशंकर शुक्ल की उचौलिया में दवा की दुकान है। 27 दिसंबर की शाम को शिवशंकर शुक्ल अपने पुत्र शशांक शुक्ल के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। बाइक शशांक चला रहा था। शाम लगभग छह बजे नेशनल हाईवे पर ग्राम मोहिउद्दीनपुर चौराहे और कोटरा बीच के दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने तमंचों की नोंक पर शशांक की बाइक रोक ली और शिव शंकर शुक्ल के हांथ से बैग छीन लिया। जिसमें लगभग ढाई हजार रुपए और दुकान की चाबी व सामान था। जिसे लूटकर फरार हो गए। पीड़ितों ने शोर मचाया और पीछा करने लगे। ग्राम सुनौआ के ग्रामीणों ने दो बदमाशों को मय बाइक पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। शेष बदमाश फरार हो गए। दवा व्यवसाई शिवशंकर शुक्ल की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। कड़ी पूछताछ में पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर लूटा गया। बैग बरामद कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने घटना में शामिल साथियों के नाम बताए हैं। कोतवाली प्रभारी सतेंद्र कुमार ¨सह ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में जनपद शाहजहांपुर थाना रौजा के ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग निवासी अतुल धानुक, थाना निगोही के ग्राम कटैया निवासी नाविर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी