रंग लाई मुहिम, जिले में पहुंची ऑक्सीजन तो चला बंद पड़ा प्लांट

लखीमपुर ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की टूटती सांसें और प्लांट होने के बाद भी लिक्विड के अभ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:11 PM (IST)
रंग लाई मुहिम, जिले में पहुंची ऑक्सीजन तो चला बंद पड़ा प्लांट
रंग लाई मुहिम, जिले में पहुंची ऑक्सीजन तो चला बंद पड़ा प्लांट

लखीमपुर: ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की टूटती सांसें और प्लांट होने के बाद भी लिक्विड के अभाव में बंद पढ़े प्लांट की खबर ने तो कमाल ही कर दिया। खबर क्या छपी मानों लोगों के जख्मों को एक बड़ी उम्मीद नजर आने लगी। खबर ने इंटरनेट मीडिया पर तहलका मचा दिया। आखिर दैनिक जागरण व शहर के समाज सेवियों की मुहिम रंग लाई और झारखंड राज्य के बोकारो से जिले में देर रात पहुंची ऑक्सीजन से अब मरीजों को काफी राहत मिलेगी। इस ऑक्सीजन से जिले में सारी किल्लत खत्म हो गई है। आठ मीट्रिक टन ऑक्सीजन जिले के लिए अब काफी समय तक के लिए पर्याप्त है। सोमवार की रात करीब 11 बजे पहुंचे ऑक्सीजन के टैंकर ने खीरी टाउन में करीब एक माह से बंद पड़े ऑक्सीजन रिफलिग सेंटर को ऑक्सीजन बनाने के लिए लिक्विड मैटेरियल दिया जहां से अब अस्पताल के लिए ऑक्सीजन सिलिडर भरे जाएंगे। ये बने थे मुहिम का हिस्सा

दैनिक जागरण ने एक मई के अंक में खबर छपते ही पूरे जिले के सामाजिक राजनैतिक, संगठनों ने ज्ञापन धरना देकर मुहिम शुरू की थी। खीरी विकास समिति के अध्यक्ष आमिर रजा पम्मी, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष डॉ मो सलीम खान, आसमानी सेना के प्रमुख रामप्रकाश मिस्त्र, खीरी एकता परिषद के अशरफ खान, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह, महामंत्री अजय कुमार पांडेय ने डीएम को ज्ञापन देकर आक्सीजन प्लांट शुरू किए जाने की मांग की थी। इसके अलावा कई राजनैतिक, सामाजिक लोगों ने एक दिवसीय धरना देकर इस मांग को उठाया था। सभी के प्रयासों के बाद मुहिम रंग लाई और खीरी स्थिति प्लांट पर लिक्विड पहुंच गया है ।

क्या कहते हैं जिम्मेदार मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि जिले में देर रात करीब 11बजे पहुंचे ऑक्सीजन टैंकर से लगभग 1:30 तक लिक्विड खाली करा गया है। यह आठ मीट्रिक टन ऑक्सीजन लगभग 15 दिन से अधिक समय के लिए पर्याप्त होगी। इससे छोटे बड़े सभी सिलिडर भरवाए जा रहे हैं। इसके अलावा जो सिलिडर पहले से मौजूद थे, उन्हें कोविड-19 एल-,2 हॉस्पिटल जगसड़ भिजवाया गया है, कुछ सिलिंडर महिला अस्पताल व जिला अस्पताल भी भिजवाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बोकारो के अलावा अब बाराबंकी से भी ऑक्सीजन मिलेगी। इसलिए अब किसी तरह की कोई कमी ऑक्सीजन की नहीं रहेगी। भरे जायेंगे 1000 जंबो सिलिडर

उधर खीरी टाउन में ऑक्सीजन रिफिलिग सेंटर के मालिक मो. अयाज ने बताया कि जो मैटेरियल लिक्विड के रूप में मिला है, उससे 1000 जंबो सिलिडर भरे जाएंगे। अभी डीएम का आदेश नहीं हुआ है, उनके आदेश के बाद ही काम शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी