कड़ी सुरक्षा में आज होगी मतगणना

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 09:22 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 09:22 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा में आज होगी मतगणना

लखीमपुर : निघासन विधानसभा उपचुनाव के लिये मतदान होने के बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है। सभी ईवीएम मंडी समिति में बनाये गये स्ट्रांग रूम में कड़े सुरक्षा घेरे में रखी गई हैं। अधिकारी मंडी समिति का दौरा कर बराबर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं।

बताते चलें कि निघासन विधानसभा उपचुनाव के लिये 13 सितंबर को मतदान संपन्न हो गया था। इसके बाद क्षेत्र में बनाये गये सभी 324 बूथों की ईवीएम को जिला मुख्यालय स्थित राजापुर मंडी समिति परिसर में बनाये गये स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये सीआइएसएफ व एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस बल भी सुरक्षा में मुस्तैद है। रिटर्निग ऑफीसर प्रमिल कुमार सिंह ने बताया कि स्ट्रांग रूम के सुरक्षा घेरे के पर्यवेक्षण के लिये तीन सीओ को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इतना ही नहीं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिये सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं।

chat bot
आपका साथी