मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण से किया इन्कार

मोहम्मदी (लखीमपुर) : मोहम्मदी में मिशन इंद्रधनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को जब बौधी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jan 2018 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jan 2018 10:16 PM (IST)
मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण से किया इन्कार
मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण से किया इन्कार

मोहम्मदी (लखीमपुर) : मोहम्मदी में मिशन इंद्रधनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को जब बौधीकला पूरी टीम जा पहुंची तो बच्चों के परिवारीजनों ने स्वास्थ्य टीम को टीकाकरण करने से मना कर दिया। इससे पहले के अभियान में इस गांव के 12 बच्चों ने टीका नहीं लगवाया था।गांव वालों के तेवर देख स्वास्थ्य विभाग की टीम के हाथ पांव फूल गए। मामले की सूचना उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने होने वाले टीकाकरण परिवारीजनों को बुलाकर टीकाकरण से होने वाले लाभ के विषय में बताया और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव में स्वास्थ्य विभाग के अलावा ठगी करने वाला व्यक्ति लगता है तो तुरंत उनको फोन पर बताया जाए। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मिशन को अगली बार पूरा सहयोग किया जाए। इसके बाद गांव के 12 बच्चों में से 10 बच्चों का टीकाकरण कराया जा सका। जो दो बच्चे रह गए वह सोमवार को अपनी रिश्तेदारी में गए थे।

chat bot
आपका साथी