बाघिन के बाद अब लाल¨सह के झाले पर पहुंचा बाघ

लखीमपुर: महेशपुर रेंज की बाघ व तेंदुआ बाहुल्य देवीपुर बीट में कठिना नदी के निकट घमह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 09:05 PM (IST)
बाघिन के बाद अब लाल¨सह के झाले पर पहुंचा बाघ
बाघिन के बाद अब लाल¨सह के झाले पर पहुंचा बाघ

लखीमपुर: महेशपुर रेंज की बाघ व तेंदुआ बाहुल्य देवीपुर बीट में कठिना नदी के निकट घमहाघाट क्षेत्र में सरदार लाल ¨सह के झाले पर शनिवार रात बाघिन के बाद अब बाघ पहुंच गया। बाघ-बाघिन को मिलाकर यह दसवीं बार दस्तक है। शनिवार को ही चीफ कंजरवेटर के प्रवीण राव महेशपुर रेंज का भ्रमण करने पहुंचे थे। वह लाल ¨सह के झाले पर भी गए थे। बता दें कि सरदार लाल¨सह, बिरजू ¨सह, अंग्रेज ¨सह के झाले घमहाघाट इलाके में है। इस क्षेत्र में आए दिन बाघ, बाघिन व तेंदुए की चहल कदमी बनी रहती है। डेंजरजोन समझे जाने वाले इस क्षेत्र में कई बार मानव वन्यजीव संघर्ष हो चुका है। लाल ¨सह के झाले के आसपास बाघ, बाघिन व शावक प्राकृतिक आवास बनाकर खुलेआम विचरण कर रहे हैं। बाघ ने झाले पर दस्तक दी तो उनकी पालतू कुतिया जूली भौंकती हुई छत पर चढ़ गई। जिसके बाद लाल ¨सह व परिवारीजनों ने टार्च लगाई तथा पटाखे दागे। जिसके बाद बाघ टहलते हुए गन्ने के खेतों की ओर चला गया। लगातार बाघ की चहलकदमी बने होने के कारण इलाके के लोगों की नींद उड़ी है। वन दारो़गा रामप्रसाद, वनकर्मी राजेश, विनीत ¨सह ने मौका मुआयना कर मिले पगचिह्न से बाघ की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया है।

महेशपुर रेंज में एक अदद रेंजर तक नहीं

करीब पांच माह पहले तत्कालीन रेंजर एसएन यादव का प्रमोशन हुआ तो वह महेशपुर रेंज से चले गए। इसके बाद शासन स्तर से महेशपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्र के लिए किसी रेंजर की तैनाती नहीं हो पाई है। बाघ के हमले में अयोध्यापुर निवासी कंधई नामक युवक के जख्मी होने पर आक्रोशित लोगों ने रेंज कार्यालय में आग लगा दी थी, उस समय डीएफओ समीर कुमार के अवकाश पर होने की वजह से चार्ज संभाल रहे डीडी बफरजोन डॉ. अनिल कुमार पटेल ने एक डिप्टी रेंजर को वहां का जिम्मा सौंपा था लेकिन, गोला रेंजर बनारसीदास ने चार्ज सौंपने से मना कर दिया था। डीएफओ समीर कुमार के वापस लौटने के बाद महेशपुर का जिम्मा बनारसीदास के पास ही बना रहा। बता दें कि रेंज कार्यालय फूंकने के दौरान ग्रामीणों वन दरोगा रामप्रसाद की जमकर पिटाई की थी, जिसके बाद रामप्रसाद की पत्नी ने अपने पति को खतरा बताते हुए तबादले की मांग भी की थी।

chat bot
आपका साथी