लखीमपुर में बिजली गिरने से एक की मौत, पांच घायल

लखनऊ: राजधानी के आसपास के जिलों में कहीं बादल छाए रहे तो कहीं बूंदाबादी भी हुई। लख

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:27 PM (IST)
लखीमपुर में बिजली गिरने से एक की मौत, पांच घायल
लखीमपुर में बिजली गिरने से एक की मौत, पांच घायल

लखनऊ: राजधानी के आसपास के जिलों में कहीं बादल छाए रहे तो कहीं बूंदाबादी भी हुई। लखीमपुर में पसगवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कल्लुआ के मजरा रसूलापुर निवासी तौसीव, तौशीन, जाबिर, मोनिश़, अली मोहम्मद और ट्रैक्टर ड्राइवर धर्मेंद्र निवासी भिलावा गन्ना भरा रहे थे कि अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तौसीव की मौत हो गई और सभी पांच बिजली की जख्मी हो गए। अंबेडकरनगर, रायबरेली, अयोध्या और बलरामपुर में बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई। हरदोई, सीतापुर और बाराबंकी में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। बहराइच में मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र में बारिश हुई। सुलतानपुर में शनिवार की सुबह की शुरुआत बदली व हल्की वर्षा से हुई और दिनभर बादल छाए रहे।

गोंडा में बादल छाए रहे। इससे ठंड महसूस की गई। मौसम का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा। आम्रपाली एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, बरौनी-ग्वालियर, गोंडा-वाराणसी इंटरसिटी का संचालन रद कर दिया गया जबकि राप्तीसागर डेढ़ घंटे, यशवंतपुर-गोरखपुर एक घंटे, बांद्रा-गोरखपुर एक घंटे, मथुरा-छपरा एक्सप्रेस एक घंटे लेट रही।

chat bot
आपका साथी