आठ जून से सभी अदालतों में शुरू होगा न्यायिक कार्य

जिला जज शिव शंकर प्रसाद के आदेश के मुताबिक आठ जून से सभी अदालतें काम शुरू कर देंगी। इस दौरान कोरोना से बचाव का विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 10:07 PM (IST)
आठ जून से सभी अदालतों में शुरू होगा न्यायिक कार्य
आठ जून से सभी अदालतों में शुरू होगा न्यायिक कार्य

लखीमपुर : हाइकोर्ट के आदेश पर आठ जून से जिले की सभी अदालतों में न्यायिक कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिला मुख्यालय के अलावा मोहम्मदी कोर्ट में भी न्यायिक कार्य शुरू होगा। जिला जज शिव शंकर प्रसाद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आठ जून से सभी अदालतें काम शुरू करेगी। जिला जज व सीजेएम की कोर्ट को वर्चुअल कोर्ट के रूप में नामित किया गया है। सभी प्रार्थना पत्र व नए मुकदमे कंप्यूटर पर फीड जाएंगे और उन्हें सीआइएस पर दर्ज किया जाएगा। जेल में निरुद्ध बंदियों के विचाराधीन मामलों के रिमांड व न्यायिक कार्य वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए किए जाएंगे। मुकदमों में लिखित बहस दाखिल की जा सकती है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अदालतों के खुलने से पूर्व व बंद होने के बाद सैनिटाइज कराया जाएगा। एक अदालत में एक समय में केवल चार अधिवक्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा। अधिवक्ताओं को मास्क लगाना अनिवार्य होगा व शारीरिक दूरी बनाए रखने का भी पालन किया जाएगा। न्यायिक कार्य निपटाने के बाद अधिवक्ताओं से कोर्ट परिसर छोड़ने की भी अपील की गई है। थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही कोर्ट परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए सभी एहतियाती कोशिश की गई है।

chat bot
आपका साथी