निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की संदिग्ध हालात में मौत

-पीड़ित ने अस्पताल वालों पर लगाया हत्या का आरोप दी तहरीर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:56 PM (IST)
निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की संदिग्ध हालात में मौत
निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की संदिग्ध हालात में मौत

लखीमपुर : थाना हैदराबाद क्षेत्र के एक ग्रामीण ने नगर के एक निजी अस्पताल प्रशासन पर उसकी पत्नी और नवजात बच्चे की जान लेने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को तहरीर देकर एफआइआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी सुधीर कुमार ने कोतवाली मोहम्मदी में दी तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी गर्भावस्था के समय क्षेत्र के ग्राम खंदेवरा में रह रही थी। बीती 19 सितंबर की रात में पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। 20 सितंबर को प्रात: पांच बजे गांव की आशा के साथ पत्नी को अस्पताल लेकर चला लेकिन, आशा सरकारी अस्पताल न ले जाकर अच्छी सुविधा और बेहतर इलाज के नाम पर रामलीला मैदान के पास निजी अस्पताल लेकर आई। यहां डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी होगी कहकर भर्ती कर लिया। शाम पांच बजे डॉक्टर ने ऑपरेशन होगा कहकर कई सादे व अन्य कागजों पर हस्ताक्षर कराकर 25 हजार रुपये जमा कराए। शाम सात बजे नर्स ने उसे नवजात का शव देकर कहा कि मरा बच्चा पैदा हुआ है, जबकि पत्नी ठीक है। सुधीर बच्चे का शव दफनाने गया तो इस बीच अस्पताल वालों ने उसकी पत्नी को गायब कर दिया। रात नौ बजे उसे बताया गया कि उसकी पत्नी भी मर गई है। उसका शव शंकरपुर चौराहे पर मिल जाएगा। शंकरपुर चौराहे पर अस्पताल की एक कार में पत्नी का शव पड़ा था। सुधीर ने अस्पताल वालों पर पत्नी व बच्चे की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में जब अस्पताल संचालकों, स्टाफ व डॉक्टर से उनका पक्ष जानने की कोशिश की, तो वहां कोई जिम्मेदार नहीं मिला। इंस्पेक्टर ब्रिजेश त्रिपाठी का कहना है कि जच्चा-बच्चा की मौत हुई है, इसकी तहरीर मिली है। मामले की जानकारी सीएमओ को दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल वालों के विरुद्ध तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी