फिर डराने लगा कोरोना, गोला में 22 समेत 37 नए मामले

जिले में तेजी से बढ़ रही कोरोना पीड़ितों की संख्या अब 95 हुए कुल संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 10:48 PM (IST)
फिर डराने लगा कोरोना, गोला में 22 समेत 37 नए मामले
फिर डराने लगा कोरोना, गोला में 22 समेत 37 नए मामले

लखीमपुर: खीरी जिले में कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है। सोमवार को जिले में कोरोना के 37 नए मरीज पाए गए। इसी के साथ कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। जांच के बाद जिले में पाए गए 37 संक्रमितों में से अकेले 22 संक्रमित तहसील गोला के हैं। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों की जांच भी तेज कर दी है, सीएमओ डा. शैलेंद्र भटनागर ने सभी से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी रखने और हाथों को बराबर सैनिटाइज करने की हिदायत दी है।

अभी तक जिले में आठ से 10 के बीच कोरोना संक्रमित मिल रहे थे, जो अलग-अलग तहसीलों से थे लेकिन, अब एकदम से कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी चिता में पड़ गया है। इसे लेकर सीएमओ डा. शैलेंद्र भटनागर ने चिकित्सकों के साथ मंथन भी किया। एमसीएच विग मोतीपुर ओयल में लगभग 100 बेड कोरोना पीड़ितों के लिए सुरक्षित करा दिए गए हैं। सीएमओ डा. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि जिले में 84 रैपिड रिस्पांस टीम काम कर रही हैं, जो कोरोना संक्रमितों को दवा देंगी। इसके अलावा फोन नंबर के माध्यम से भी उनकी निगरानी की जा रही है, इसमें 10 फोन नंबर हैं। जिसमें छह मोबाइल नंबर हैं। 27 टीमें बराबर सैंपलिग कर रही हैं। सारी दवाएं मौजूद हैं। संक्रमितों को भर्ती करने के पूरे प्रबंध हैं। सीएमओ ने बताया कि विलोबी मैदान के अलावा कोविड की जांच एमसीएच विग ओयल में की जा रही है। सीएमओ ने आम जनमानस से भी अपील की है कि बराबर मास्क पहने और सैनिटाइजेशन शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखें। भीड़ वाले स्थानों से बचें और बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।

chat bot
आपका साथी