आयुष्मान भारत का शुभारंभ, 17 को गोल्डन कार्ड

लखीमप र : रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:11 PM (IST)
आयुष्मान भारत का शुभारंभ, 17 को गोल्डन कार्ड
आयुष्मान भारत का शुभारंभ, 17 को गोल्डन कार्ड

लखीमप र : रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी और धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

सांसद अजय मिश्र ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। इससे देशभर के 10 करोड़ परिवार (50 करोड़ लोग) लाभांवित होकर नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। खीरी जिले में एसईसीसी डाटा में सम्मिलित 3,32,951 परिवार (16 लाख 65 हजार लोग) ग्रामीण क्षेत्र में 33,220 परिवार (एक लाख 66 हजार लोग) शहरी क्षेत्र में और नये सर्वे के अनुसार 10,457 परिवार (52 हजार लोग) लाभांवित होंगे। उन्होंने बताया कि योजना में प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक चिकित्सा उपचार की व्यवस्था की गई है। देश के किसी भी सरकारी, प्राइवेट चिकित्सालय जो योजना में सूचीबद्ध किया गया है उसमें लाभार्थी अपनी चिकित्सा उपचार करा सकता है। योजना के अंर्तगत जिले में राजकीय चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला और पलिया को सूचीबद्ध किया गया है। डीएम शैलेंद्र कुमार ¨सह ने लाभार्थियों, आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया कि वह योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस योजना में कैंसर, हदयरोग जैसी जटिल बीमारियों के इलाज को शामिल किया गया है। इसमें 1350 बीमारियां सम्मिलित की गई हैं। इलाज के दौरान दवा, जांच, एक्स-रे आदि नि:शुल्क होगी और चिकित्सालयों में रोगी की सहायता के लिए एक आयुष्मान मित्र की तैनाती की गई है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा रांची से किए गए संपूर्ण देश में योजना के शुभारंभ का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

इन्हें मिला गोल्डन कार्ड

लाभार्थियों में धनीराम, जैनब, सफाउद्दीन, तहिरून, उमाशंकर, गायत्री शुक्ला, रामसहेली, छोटेलाल, श्यामा, साहीन, शमीम, राजरानी, रोशनजहां, सुंदरी देवी, सुरेंद्र, जमनू, जतीरा को गोल्डन कार्ड प्रदान किया गया।

ये रहे मौजूद

विधायक योगेश वर्मा, बालाप्रसाद अवस्थी, सौरभ ¨सह सोनू, लोकेंद्र प्रताप ¨सह, रोमी साहनी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनीत मनार, नगर पालिका अध्यक्ष निरूपमा बाजपेई, नोडल अधिकारी डॉ. वीसी पंत, डीआइओएस डॉ. आरके जायसवाल, डीपीओ शीतला प्रसाद सहित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी