जंगली हाथियों ने रौंद दी चार एकड़ गन्ने की फसल

सिंह ने बताया कि कॉलेज के प्रिसिपल डॉ. अमित वर्मा के नेतृत्व में रानीखेत की रमणीक पहाड़ियों व हरियाली का बच्चों ने अवलोकन किया। बच्चे इसके साथ वहां की यातायात व्यवस्था से भी परिचित होने के साथ ही ग्रामीण परिवेस को बेहतर ढंग से समझ सके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 09:48 PM (IST)
जंगली हाथियों ने रौंद दी चार एकड़ गन्ने की फसल
जंगली हाथियों ने रौंद दी चार एकड़ गन्ने की फसल

लखीमपुर : दुधवा नेशनल पार्क के जंगल से निकले जंगली हाथियों के झुंड ने बंशीनगर गांव में जंगल किनारे स्थित किसानों की चार एकड़ गन्ने की फसल को तहस नहस कर दिया। जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने पार्क प्रशासन से नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। दुधवा नेशनल पार्क आए दिन जंगली हाथियों के झुंड जंगल से निकलकर किसानों की फसलों को बर्बाद करते रहते हैं। गुरुवार की रात भी लगभग एक दर्जन हाथियों ने बंशीनगर गांव निवासी गुरमेल सिंह व राजिदर सिंह के खेत में धावा बोल दिया और जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने दोनों की लगभग चार एकड़ गन्ने की फसल को पैरों तले रौंदकर नष्ट कर दिया। खेत में हाथियों के आने की जानकारी मिलने पर गांव के लोगो के साथ वे खेत में पहुंचे और हाथियों को भगाने की कोशिश की, लेकिन हाथी टस से मस नहीं हो रहे थे। बड़ी मुश्किल और शोर शराबे के बाद हाथी खेत से निकले, लेकिन तब तक खड़ी फसल हाथियों द्वारा रौंदने से किसानों को हजारों का नुकसान हो चुका था। किसानों ने बताया कि अक्सर ऐसे ही हाथियों के झुंड जंगल से निकलकर नुकसान पहुंचाते हैं लेकिन पार्क प्रशासन की तरफ से इससे बचाव के लिए कोई प्रयास नही किया जा रहा है। किसानों ने पार्क प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी