नेपाल बॉर्डर पर सक्रिय हुई पुलिस, पैदल गश्त

लखीमपुर) लोकसभा चुनाव ओर होली त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर के चंदनचौकी इलाके में पुलिस सक्रिय है। कुछ दिनों पहले इसी संबंध में कोतवाली में एक बैठक का आयोजन हुआ था जिसके बाद अब पुलिस गश्त पर ध्यान दे रही है। इतना ही नहीं पुलिस के साथ एसएसबी और आबकारी विभाग की टीम भी लगातार इलाके में सक्रिय रहकर देख रही है कि कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं हो रही है। कोतवाली प्रभारी विद्या सागर पाल ने एसएसबी व आबकारी टीम के साथ सीमा के गांवों में जाकर पैदल गश्त की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चुनाव ओर होली पर्व पर अवैध शराब बनाने एवं बेंचने का धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पैदल गश्त कर अराजक तत्वों के हौसले पस्त करने का काम किया जा रहा है। आचार संहिता प्रभावी है जिसको ध्यान में रखकर कार्य हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 11:28 PM (IST)
नेपाल बॉर्डर पर सक्रिय हुई पुलिस, पैदल गश्त
नेपाल बॉर्डर पर सक्रिय हुई पुलिस, पैदल गश्त

लखीमपुर : लोकसभा चुनाव ओर होली त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर के चंदनचौकी इलाके में पुलिस सक्रिय है। कुछ दिनों पहले इसी संबंध में कोतवाली में एक बैठक का आयोजन हुआ था जिसके बाद अब पुलिस गश्त पर ध्यान दे रही है। इतना ही नहीं पुलिस के साथ एसएसबी और आबकारी विभाग की टीम भी लगातार इलाके में सक्रिय रहकर देख रही है कि कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं हो रही है। कोतवाली प्रभारी विद्या सागर पाल ने एसएसबी व आबकारी टीम के साथ सीमा के गांवों में जाकर पैदल गश्त की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चुनाव ओर होली पर्व पर अवैध शराब बनाने एवं बेंचने का धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पैदल गश्त कर अराजक तत्वों के हौसले पस्त करने का काम किया जा रहा है। आचार संहिता प्रभावी है जिसको ध्यान में रखकर कार्य हो रहा है।

chat bot
आपका साथी