बीएसए ने लापरवाही पर काटा 18 शिक्षकों का वेतन

लखीमपुर बुधवार को फूलबेहड़ ब्लॉक के बीईओ संजय राय ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 09:44 PM (IST)
बीएसए ने लापरवाही पर काटा 18 शिक्षकों का वेतन
बीएसए ने लापरवाही पर काटा 18 शिक्षकों का वेतन

लखीमपुर: करीब एक महीने पहले बिजुआ ब्लॉक के चार स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद अब बीएसए ने 18 शिक्षकों का वेतन काटा है। बीएसए की ये लेटलतीफ कार्रवाई महकमे में चर्चा का विषय बनी है।

28 अगस्त को बीएसए बिजुआ ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय फुटहा पहुंचे थे, जहां उन्हें स्कूल बंद मिला था। सहायक अध्यापक अमृता मिश्रा, शिवानी शुक्ला, शिक्षामित्र अजय कुमार स्कूल नहीं पहुंचे थे। प्राथमिक विद्यालय हुजूरपुरवा भी बंद पाया गया, जबकि सहायक अध्यापक विवेक श्रीवास्तव, सौरभ कुमार सिंह, अमित मिश्रा और शिक्षामित्र विनोद कुमार गायब थे। इसी दिन प्राथमिक विद्यालय बेलहा सिकटिहा भी निरीक्षण में बंद पाया गया। सहायक अध्यापक हरिओम भारती, आसिफ अली खां, भगत सिंह और शिक्षामित्र रत्नेश कुमार स्कूल नहीं पहुंचे थे। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरिया रड़ा में निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक द्रोपदी देवी, सहायक अध्यापक आसमा सिद्दीकी, अनुदेशक रमेश चंद्र वर्मा, प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, सहायक अध्यापक अंजलि, मीरा व शिक्षामित्र सरोज कश्यप गायब थे। एक महीने पहले जब निरीक्षण हुआ था तो दोषी पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध होने वाली कार्रवाई भी तय थी।

जिम्मेदार की सुनिए

बीएसए बुद्धप्रिय कहते हैं कि यह बिजुआ ब्लॉक के निरीक्षण की बात है, जहां कई स्कूलों के शिक्षक गायब मिले थे। कार्रवाई में कोई लेटलतीफी नहीं हुई है। ये विभागीय प्रक्रिया है। सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटा गया है।

chat bot
आपका साथी