पूर्व एसपी, सीओ समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभियोग दाखिल

क ीकीक ीकीक कीकक कीक ीकीक कीक कीीक ीीक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:47 PM (IST)
पूर्व एसपी, सीओ समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभियोग दाखिल
पूर्व एसपी, सीओ समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभियोग दाखिल

लखीमपुर : उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य व पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ल के पुत्र अभिषेक शुक्ल ने तत्कालीन एसपी रामलाल वर्मा, सीओ श्रेष्ठा ठाकुर, इंस्पेक्टर धौरहरा सुनील कुमार ¨सह, एसआइ राजेश यादव व एसआइ अर¨वद राय समेत पांच लोगों के खिलाफ सीजेएम की अदालत में अभियोग पत्र दायर किया है। मुकदमे की अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी।

गुरुवार को बार संघ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुकदमे की जानकारी देते हुए बार काउंसिल सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि वे भाजपा से लोकसभा में टिकट के प्रत्याशी हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहते हैं। रंजिशन पांच मई 2018 को उनके पुत्र अभिषेक व उसके साथी को ननिहाल जाते समय बसढि़या चौराहा पर धौरहरा इंस्पेक्टर सुनील कुमार ¨सह ने रोक लिया। लात-घूंसों से मारा-पीटा और जीप में लाद लिया। उनके पुत्र अभिषेक व उसके साथी को लॉकअप में बंद कर दिया। यहां सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ने भी उसे लात-घूसों से मारा और रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बाद अभिषेक व उसके साथी का फर्जी घटना में चालान कर दिया। एसआइ अर¨वद राय ने भी गलियां दी और दो थप्पड़ मारे। विवेचना में घटना गलत पाई गई और पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी, जो न्यायालय द्वारा स्वीकार की जा चुकी हैं। अभिषेक विधि का छात्र है और तत्कालीन एसपी ने राम लाल ने फर्जी फंसाने का प्रयास किया। अभिषेक ने सीजेएम की अदालत में अभियोग पत्र दाखिल किया है। अजय शुक्ल ने बताया को दोषियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश शुक्ल व महामंत्री हेमंत कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी