रजौरा में फैला डेंगू , रोजगार सेवक भी डेंगू की चपेट में

संवादसूत्र रजागंज (लखीमपुर) विकास खंड लखीमपुर की अधिकांश ग्राम पंचायतों जिगनहा खानपुर टेड़वा जमालपुर सकैथू शेरपुर रजौरा भल्लियाबुजुर्ग तुसोरा खेतोसा सौठन केसवापुर फत्तेपुर में सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 10:59 PM (IST)
रजौरा में फैला डेंगू , रोजगार सेवक भी डेंगू की चपेट में
रजौरा में फैला डेंगू , रोजगार सेवक भी डेंगू की चपेट में

लखीमपुर : विकास खंड लखीमपुर की अधिकांश ग्राम पंचायतों, जिगनहा, खानपुर, टेड़वा, जमालपुर, सकैथू, शेरपुर, रजौरा, भल्लियाबुजुर्ग, तुसोरा, खेतोसा, सौठन, केसवापुर, फत्तेपुर में सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे। जिस कारण गावों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई कर्मचारियों पर कार्रवाई न होने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ठंडक होने के बावजूद भी डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी बराबर फैल रही है। एक माह पूर्व ग्राम जलालपुर में फैली गंदगी की वजह से दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने गांव पहुंचकर साफ-सफाई के कड़े निर्देश दिए। इसके बाद जिम्मेदारों में होश आया और गांव में साफ-सफाई का माहौल बनाया गया। लेकिन आसपास के गांवों में अभी भी सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं। जिस कारण अभी भी गावों में डेंगू का प्रकोप फैला है। ताजा मामला ग्राम रजौरा का है जहां का रोजगार सेवक अमित वर्मा 32 डेंगू की चपेट में आ गया। वह गोला के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है। लेकिन क्षेत्र के ग्राम प्रधान सफाईकर्मियों को बिना काम किए ही उनकी हाजिरी लगवा रहे हैं जिस कारण सफाईकर्मी बिना काम किए ही सैलरी ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी