पेड़ गिरने से कई मकान क्षतिग्रस्त

सोमवार की देर रात को ग्राम गुरेला में पाकड़ का वर्षों पुराना विशालकाय पेड़ गांव में लोगों के मकान पर गिर गया। पेड़ गिरने से गांव के रसीद लड्डन व लईक के मकान की दीवारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि पेड़ गिरने से टूटी दीवारों के नीचे कोई नहीं था जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ अचानक देर रात में गिर गया। जिससे उसकी चपेट में एचटी लाइन भी आ गई। जिससे बिजली के तार टूटने से गांव की बिजली चली गई। अन्यथा गांव में कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं घटना की जानकारी लेने के लिए गांव में हल्का लेखपाल भी मौका मुआयना करने नहीं पहुंचा था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 06:25 AM (IST)
पेड़ गिरने से कई मकान क्षतिग्रस्त
पेड़ गिरने से कई मकान क्षतिग्रस्त

लखीमपुर : सोमवार देर रात को ग्राम गुरेला में पाकड़ का वर्षों पुराना विशालकाय पेड़ गांव में लोगों के मकान पर गिर गया। पेड़ गिरने से गांव के रसीद, लड्डन व लईक के मकान की दीवारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि पेड़ गिरने से टूटी दीवारों के नीचे कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ अचानक देर रात में गिर गया। जिससे उसकी चपेट में एचटी लाइन भी आ गई। जिससे बिजली के तार टूटने से गांव की बिजली चली गई। घटना की जानकारी लेने के लिए गांव में हल्का लेखपाल भी नहीं पहुंचे।

chat bot
आपका साथी