बार की जंग में आज 32 योद्धाओं के भाग्य का फैसला

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में शनिवार को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:16 PM (IST)
बार की जंग में आज 32 योद्धाओं के भाग्य का फैसला
बार की जंग में आज 32 योद्धाओं के भाग्य का फैसला

लखीमपुर: जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में शनिवार को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए ब्रम्हादीन स्मारक हाल में दस बूथ बनाए गए हैं। 1758 मतदाता को मतपत्र देने के लिए दस टेबिल लगाई गई है। नौ टेबिलों पर सामान्य सदस्यों को मतपत्र दिए जाएंगे। दस नंबर टेबिल से आजीवन सदस्यों को मतपत्र दिए जाएंगे। मतपत्र देने के लिए हर टेबिल पर दो सहयोगी चुनाव अधिकारी तैनात रहेंगे। एक समय में केवल एक ही मतदाता मतदान कर सकेंगे। मतदान कक्ष के अंदर प्रत्याशी या उसका एजेंट एक ही व्यक्ति मतदान के समय मौजूद रहेगा।

शुक्रवार को देर शाम चुनाव अधिकारी रामनरायन त्रिवेदी, सहायक चुनाव अधिकारी सच्चिदानन्द मिश्र, वोरेंद्र श्रीवास्तव व सहयोगी चुनाव अधिकारियों के साथ मतदान कक्ष में बैठक कर मतदान के लिए रणनीति तय की। चुनाव अधिकारी रामनरायन त्रिवेदी ने बताया कि एक सेंट्रल टेबिल लगाई गई है। जिस पर मतपेटी रखी जाएगी जिसमे मतदाता अपने मतपत्र डाल सकेंगे। सुबह साढ़े आठ बजे मतदान शुरू होगा शाम चार बजे तक जो मतदाता मतदान कक्ष में प्रवेश कर जाएगा उसे मतदान करने का अधिकार होगा। जिला अधिवक्ता संघ द्वारा जारी परिचय पत्र दिखाने के बाद ही मतपत्र जारी किया जाएगा। मतदान कक्ष से 40 मीटर की दूरी तक चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध रहेगा। बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित होगा। 30 चुनाव अधिकारी कराएंगे मतदान

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के मतदान को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मुख्य चनाव अधिकारी रामनरायन तिर्वेदी ,सहायक चुनाव अधिकारी सच्चिदानंद मिश्रा, वीरेंद्र श्रीवास्तव व सहयोगी चुनाव अधिकारी, रामसागर वर्मा, आनन्द प्रकाश शुक्ल, वीरेंद्र वर्मा, उमा शंकर वर्मा, राजेन्द्र प्रकाश रुहेला,रमाकांत नीरज, राकेश चन्द्र पाण्डेय, सुयश मिश्र, श्याम किशोर वर्मा, अवनीश मिश्रा, मो. नूर उल्ला खान, विनोद शुक्ल, अरविद गुप्ता, विश्वास श्रीवासत्व, अजीत तिवारी, प्रमोद कुमार वर्मा, रामकुमार सिंह, जगजीवन राम, राम गोपाल पांडेय, कमाल अहमद खान, संदीप सिह चौहान, वीरेंद्र कुमार रस्तोगी, विमलेंद्र प्रताप मिस्त्र, श्याम सिंह, यदुवेन्द्र वर्मा, नवल किशोर श्रीवास्तव व अरविद कुमार मिश्रा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी