पीट-पीट कर हत्या के मामले में नामजद महिलाएं गिरफ्तार

लखीमपुर) : जमीन को लेकर बड़े भाई की छोटे भाइयों द्वारा अपनी पत्नियों के साथ मिलकर पीट-प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:13 PM (IST)
पीट-पीट कर हत्या के मामले में नामजद महिलाएं गिरफ्तार
पीट-पीट कर हत्या के मामले में नामजद महिलाएं गिरफ्तार

लखीमपुर) : जमीन को लेकर बड़े भाई की छोटे भाइयों द्वारा अपनी पत्नियों के साथ मिलकर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने नामजद महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर कुल चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है, फिलहाल एक अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

पलिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ा पतवारा निवासी मिहीलाल की हत्या बीते शनिवार सुबह उसके भाइयों सेकवराम व तिलकराम ने अपनी पत्नियों संग पीट-पीटकर कर दी थी। घटना के बाद हत्यारोपित परिवार संग फरार हो गए थे। इस प्रकरण में मृतक की पत्नी अनीता देवी ने पुलिस को नामजद तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया था कि मिहीलाल ने पलिया में एक प्लाट खरीदा था। जिसकी रजिस्ट्री आदि के लिए पैसों की जरूरत थी। इस पर उसने पिता महावीर से उसके हिस्से की जमीन पर केसीसी कराने को कहा था, जिस पर महावीर राजी भी हो गया। लेकिन मिहीलाल के छोटे भाइयों तिलकराम व सेवकराम को यह बात मंजूर नहीं थी और इसी वजह से आए दिन उन लोगों का आपस में विवाद भी होता रहता था। इसी विवाद के तहत शनिवार को मिहीलाल की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुल चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिख लिया था। कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि एक हत्यारोपित तिलकराम पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इस मामले में शामिल मीरा देवी पत्नी सेवकराम और पुष्पा देवी पत्नी तिलकराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सेवकराम की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी