एसएसबी ने पकड़ा एक लाख का माल

पलियाकलां (लखीमपुर) : नेपाल से तस्करी करके भारत लाए जा रहे नेपाल निर्मित नकली सौंदर्य प्रसाध

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:09 PM (IST)
एसएसबी ने पकड़ा एक लाख का माल
एसएसबी ने पकड़ा एक लाख का माल

पलियाकलां (लखीमपुर) : नेपाल से तस्करी करके भारत लाए जा रहे नेपाल निर्मित नकली सौंदर्य प्रसाधन क्रीम व दंत मंजन समेत लाखों का माल सशस्त्र सीमा बल 39वीं वाहिनी की सीमा चौकी कुआं नंबर 8 के गश्ती दल ने बरामद किया है।

सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजीव अहलूवालिया ने बताया कि सीमा चौकी कुंआ नंबर 8 से एक पेट्रो¨लग पार्टी पिलर संख्या 751 की तरफ निकली हुई थी। जब पार्टी 752 नंबर पिलर के निकट पहुंची तो दो व्यक्ति सामान सहित जंगल की तरफ जाते हुए दिखे जिन्हें दूर से ही रुकने को बोला गया परन्तु वह व्यक्ति सामान सहित जंगल में भागने लगे। तब पेट्रो¨लग पार्टी के जवानों ने उन्हे दौड़ाकर उनका पीछा किया। अपने को घिरते देख दोनों तस्कर सामान एवं साइकिल छोड़कर भाग निकले। मौके से पेट्रो¨लग पार्टी ने सामान जब्त कर लिया। उसके बाद बरामद सामान की तलाशी ली गई जिसमें सात सौ बीस नग क्लोज अप टूथपेस्ट एवं दो हजार छह सौ साठ पीस फेयर एंड लवली क्रीम बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये है। बरामद सामान को कस्टम अधिकारियों की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी