एसएसबी जवान पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप

लख मपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र में एक एसएसबी जवान द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का मामला प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:14 PM (IST)
एसएसबी जवान पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप
एसएसबी जवान पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप

लख मपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र में एक एसएसबी जवान द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित विवाहिता का ये भी आरोप है कि उसके पति के संबंध किसी दूसरी महिला से हैं। मामले की तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मामला सदर कोतवाली इलाके के ललितानगर मुहल्ले का है। पीड़ित विवाहिता ने बताया कि उसका मायका लखनऊ में है। बीते वर्ष 29 सितंबर को उसका विवाह ललितानगर निवासी एसएसबी जवान के साथ हुआ था। शादी में उसके पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। इसके बाद भी पांच लाख रुपये अतिरिक्त की मांग को लेकर ससुराल में पति समेत अन्य लोग उसे प्रताड़ित करने लगे। उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़ित विवाहिता ने बताया कि उसका पति इस समय आसाम में तैनात है। बीती एक सितंबर को वह वहां से छुट्टी लेकर लखीमपुर आया, पर घर नहीं आया। आरोप है कि उसके किसी दूसरी महिला से संबंध हैं और वह उसी के साथ रहता है। पीड़ित विवाहिता बुधवार को अपने माता-पिता के साथ सदर कोतवाली पहुंची और तहरीर दी। मामले में शहर कोतवाल अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि प्रार्थना-पत्र मिला है, जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी