माध्यमिक विद्यालयों को मिले 92 शिक्षक, कमी पूरी

जिले के सभी राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में अब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 11:12 PM (IST)
माध्यमिक विद्यालयों को मिले 92 शिक्षक, कमी पूरी
माध्यमिक विद्यालयों को मिले 92 शिक्षक, कमी पूरी

लखीमपुर : जिले के सभी राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में अब शिक्षकों की कमी जल्दी ही पूरी हो जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से कुल 92 शिक्षक जिले में भेजे गए हैं। इतना ही नहीं इनमें से 15 को नियुक्तियां भी मिल गई हैं। शेष को दो दिन के अंदर नियुक्त करके संबंधित विद्यालयों में भेज दिया जाएगा, जहां शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल सकेगा। बीते कई वर्षों से सरकारी हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। भेजे गए शिक्षकों की काउंसलिग जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में चल रही है।

जिला विद्यालय निरीक्षक हयात अंसारी ने बताया कि जिले में कुल 49 राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेज हैं। बीते कई वर्षों से इनमें शिक्षकों की कमी होने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही थी लेकिन, शासन की ओर से कुल 92 शिक्षक भेजे गए हैं, जिनकी काउंसलिग उनके कार्यालय में हो रही है। इनमें से 15 शिक्षक शिक्षिकाओं को सांसद अजय मिश्र टेनी तथा डीएम शैलेंद्र सिंह की ओर से प्रमाण पत्र देकर के संबंधित विद्यालयों में नियुक्तियां भी दे दी गई हैं। शेष रहे शिक्षकों को काउंसिलिग कराने के साथ-साथ जल्दी ही उनके विद्यालयों में भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार तक यह काम पूरा करके अगले सोमवार से सुचारू रूप से इन सभी विद्यालयों में पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी। जिससे इस सत्र के विद्यार्थियों को किसी तरह का नुकसान न उठाना पड़े। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी हो गई है।

chat bot
आपका साथी