डॉक्टरों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध

लखीमपुर : महाराष्ट्र में डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले व उच्च न्यायालय की टिप्पणी के विरोध में 23 म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 10:57 PM (IST)
डॉक्टरों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध
डॉक्टरों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध

लखीमपुर : महाराष्ट्र में डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले व उच्च न्यायालय की टिप्पणी के विरोध में 23 मार्च को जिले के सभी चिकित्सकों ने काला फीता बांधकर काम किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले निजी चिकित्सकों ने काले फीते के माध्यम से विरोध जताया। डॉ. रोचक टंडन के बताया कि महाराष्ट्र में एक डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया गया और उच्च न्यायालय की टिप्पणी 'डाक्टरों को सुरक्षा की ज्यादा ¨चता सता रही हो तो नौकरी छोड़ कर घर बैठें' पर सभी चिकित्सकों ने नाराजगी जताई। डॉक्टरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन डीएम को सौंपा, जिसमें डाक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार ठोस कदम उठाए जाने की मांग की गई । चिकित्सकों ने हाईकोर्ट से अपील की कि ऐसी टिप्पणियां न करें जिससे डॉक्टरों की भावनाएं आहत हों और जनमानस से अपील कि विषम परिस्थितियों में उत्तेजित होकर मेडिकल सिस्टम व चिकित्सक पर हमला न करें और धैर्य का परिचय दें।

chat bot
आपका साथी