कीड़े निकलने पर बच्चों ने नहीं खाया एमडीएम

पसगवां (लखीमपुर) : गुणवत्ता को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली मध्याह्न भोजन योजना फिर सवालों के कठघर

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 09:05 PM (IST)
कीड़े निकलने पर बच्चों ने नहीं खाया एमडीएम

पसगवां (लखीमपुर) : गुणवत्ता को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली मध्याह्न भोजन योजना फिर सवालों के कठघरे में उस समय आ गई जब नगर पंचायत बरबर के परिषदीय विद्यालय में एनजीओ द्वारा बच्चों को दिए जा रहे भोजन में कीड़े निकल आए। एमडीएम में कीड़े निकलने से बच्चों को स्कूल समय तक मजबूरन भूखा रहना पड़ा।

शनिवार को रोजाना की तरह एनजीओ द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बरबर के बच्चों के लिए एक ही रसोई में एमडीएम भोजन बनवाया गया। जब लंच टाइम में बच्चों को भोजन परोसा गया तो सब्जी में कीड़े रेंगते नजर आए। बच्चों ने इसकी शिकायत अध्यापक से करने के साथ ही खाना छोड़ दिया। एमडीएम में कीड़े निकलने की जानकारी होते ही संबंधित एनजीओ के लोगों व अध्यापक ने जल्द से जल्द कीड़े वाला भोजन फेंकवा दिया। इसकी जानकारी एनजीओ कर्मी ने न ही अपने जिम्मेदारों को दी और न ही अध्यापक ने विभागीय अधिकारियों को। चेतावनी देकर मामला रफा-दफा कर दिया, जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है। अभिभावकों ने बताया कि इससे पहले भी यहां भोजन में गंदगी मिलती रही है, जिसकी शिकायत भी अध्यापक द्वारा बीआरसी पर की गई, लेकिन भोजन सप्लाई करने वाले एनजीओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

जिम्मेदारों के बोल

एमडीएम में कीड़े निकलने के बाद खाना फेंक देने के साथ एनजीओ कर्मी को चेतावनी दे दी गई है । विश्रामलाल, प्रधानाचार्य।

बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन में कीड़े निकलने का मामला गंभीर है, जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संजय शुक्ला, बीएसए

भोजन में कीड़े निकलने की सूचना मिली है। बीएसए से वार्ता संबंधित एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नागेंद्र कुमार ¨सह, एसडीएम-मोहम्मदी।

chat bot
आपका साथी