सीएचसी पर दो नवजातों की मौत

बिजुआ (लखीमपुर) : प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं को बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य कें

By Edited By: Publish:Tue, 31 May 2016 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 10:02 PM (IST)
सीएचसी पर दो नवजातों की मौत

बिजुआ (लखीमपुर) : प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं को बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंह चिढ़ा रहा है। इसका राज तब सामने आया जब स्टाफ की लापरवाही के चलते कुछ ही समय के अंतराल पर दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई। इससे पहले इसी अस्पताल में एक जच्चा बच्चा की मौत हो चुकी है।

विकास खंड बिजुआ के ग्राम गोगावां निवासी संदीप की पत्नी सीमा देवी को प्रसव पीड़ा के बाद शनिवार की शाम साढ़े सात बजे गांव की आशा शांति देवी सीएचसी बिजुआ लेकर आई थी। वहीं इसी विकास खंड के ग्राम अमरपुर निवासी जयेश पाल की पत्नी पूजा देवी को उनकी सास कमला देवी आशा रेशमा देवी के साथ रात करीब नौ बजे 102 एंबुलेंस से सीएचसी लेकर पहुंची थी। दोनों गर्भवती को भर्ती तथा जांच करने के बाद स्टाफ नर्सों द्वारा बताया गया था कि डिलीवरी सीएचसी पर हो जाएगी। रात करीब एक बजे अमरपुर गांव की पूजा को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर नर्स डिलीवरी रूम में लेकर गई। सास कमला देवी के मुताबिक उनकी बहू ने पुत्र को जन्म दिया। कुछ देर बाद ही नवजात की हालत बिगड़ गई। बच्चे को जिला अस्पताल ले जाने को कहा गया लेकिन किसी ने एंबुलेंस को फोन करने की जहमत नहीं उठाई और इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई। पूजा की सास कमला का आरोप है कि यहां पर इलाज के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। इसी बीच गोगावां गांव की सीमा देवी के नवजात की भी मौत हो गई। दोनों नवजातों की मौत पर परिजनों का कहना है कि अगर स्टाफ ने लापरवाही न की होती तो बच्चों को बचाया जा सकता था। सीएमओ ने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी