दुधवा कैंपस में नारेबाजी कर निकाला जुलूस

पलिया कलां (लखीमपुर): दुधवा पार्क में आंदोलन खत्म होने की खबर महज अफवाह साबित हुई। गुरूवार को आंदोल

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 09:58 PM (IST)
दुधवा कैंपस में नारेबाजी कर निकाला जुलूस

पलिया कलां (लखीमपुर): दुधवा पार्क में आंदोलन खत्म होने की खबर महज अफवाह साबित हुई। गुरूवार को आंदोलित पार्क कर्मियों ने दुधवा कैंपस में जुलूस निकालकर जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार ढंग से नारेबाजी भी की। इससे स्थिति साफ हो गई कि आला अफसर के निलंबन तक पार्क कर्मियों का यह आंदोलन खत्म होने से रहा।

गौरतलब हो कि पिछले करीब एक पखवाड़े से दुधवा टाइगर रिजर्व के जिप्सी चालक, नेचर गाइड डीएम के विरोध में हड़ताल पर हैं। पार्क कर्मी भी इसमें शामिल हो चुके हैं। फेडरेशन ऑफ फारेस्ट एसोसिएशन, दैनिक कर्मचारी संघ के बैनर तले रोजाना धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। कर्मचारियों की मांग है कि डीएम को निलंबित किया जाए। बुधवार की रात एक खबर आई, जिसने आंदोलन को कमजोर करने का काम किया। बताया गया कि नेचर गाइड और जिप्सी चालक एफडी के आश्वासन के बाद काम पर लौट आए हैं और अब आंदोलन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इस खबर ने पार्क कर्मियों को बेचैन करके रख दिया। हालांकि गुरूवार को यह बात साफ हो गई कि आंदोलन खत्म होने की खबर महज अफवाह भर थी। दुधवा पार्क में जुटे कर्मचारियों के साथ नेचर गाइड और जिप्सी चालक भी नजर आए। जिन्होंने बताया कि कुछ अपने ही लोगों ने धोखा देकर उन लोगों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया, उनसे कहा गया कि कागज पर अपनी मांग लिखकर ऊपर भेजी जाएगी। झांसे में आकर उन लोगों ने साइन तो कर दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद पता चल गया कि उन्हें धोखा दिया गया है। नेचर गाइड ने पार्क कर्मियों के साथ आंदोलन को आगे बढ़ाने की मंशा जाहिर की, जिसके बाद कर्मचारियों में नया जोश देखने को मिला। आंदोलित कर्मियों ने दुधवा बेस कैंप में जुलूस निकालकर डीएम के खिलाफ नारे भी लगाए। जिन नेचर गाइड और जिप्सी चालकों के इस पूरे प्रकरण से अलग होने की बात कही जा रही थी उन्होंने साफ कर दिया कि धोखा देकर सादे कागज पर उनसे हस्ताक्षर करवाए गए। वे सभी पार्क कर्मियों के साथ हैं और आंदोलन को इस तरह बीच में छोड़कर जाने वाले नहीं।

chat bot
आपका साथी