सुजानपुर में गन्ना किसानों का प्रदर्शन

लखीमपुर: क्षेत्र के गांव सुजानपुर में चीनी मिल बेलरायां के कर्मचारियों द्वारा फर्जी सट्टा बनाए जाने

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 09:26 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 09:26 PM (IST)
सुजानपुर में गन्ना किसानों का प्रदर्शन

लखीमपुर: क्षेत्र के गांव सुजानपुर में चीनी मिल बेलरायां के कर्मचारियों द्वारा फर्जी सट्टा बनाए जाने के विरोध में दर्जनों किसानों ने प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे मिल प्रशासन के गन्ना अधिकारियों ने ग्राम सभा में संचालित सभी फर्जी सटटे निरस्त करने का आश्वासन देते हुए प्रदर्शन कर रहे किसानों को शांत कराया।

मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कृषक हेमेंद्र, साबिर, रंगीलाल, मनोज कुमार, आशाराम, लियाकत अली सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के मिल कर्मचारियों ने भूमिहीनों से रकम लेकर फर्जी तौर पर सट्टे बना दिए जबकि जिन किसानों के पास पर्याप्त भूमि है और गन्ने की फसल भी लगी है। उनके सट्टे संचालित नहीं हो रहे हैं। इस शिकायत की गन्ना अधिकारी ने गांव पहुंचकर जांच किया। इस दौरान किसानों ने समस्याओं को बताते हुए गन्ना ग्राम सेवक को हटाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस पर अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर फर्जी सट्टे निरस्त कर और दोषी ग्राम सेवक को हटाए जाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी