जिला अस्पताल में डायरिया से बालिका की मौत

By Edited By: Publish:Mon, 10 Jun 2013 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 10 Jun 2013 11:45 PM (IST)
जिला अस्पताल में डायरिया से बालिका की मौत

लखीमपुर : जिला अस्पताल में डायरिया से एक बालिका की मौत हो गई है। इसके अलावा अभी तीन मरीज डायरिया के और भर्ती हैं। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक बालिका पड़ोसी जिला सीतापुर की रहने वाली थी।

शहर के जिला अस्पताल में दोपहर को करीब साढ़े बारह बजे के आसपास पंद्रह वर्षीय बालिका रोशनी की डायरिया से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक रोशनी पुत्री सुरेश, पड़ोसी जिला सीतापुर के गांव इमलिया सुल्तानपुर की निवासी थी। परिवारीजनों के अनुसार रोशनी की तबीयत सुबह अपने गांव इमलिया में बिगड़ी गंभीर हालत में उसे सुबह करीब साढ़े आठ बजे जिला अस्पताल लखीमपुर लाया गया, जहां करीब साढ़े 12 बजे उसने दम तोड़ दिया। इसके अलावा इमलिया सुल्तानपुर की ही 40 वर्षीय मीरा पत्‍‌नी सुरेश भी सुबह ही भर्ती कराई गई हैं। इसके अलावा दो डायरिया के रोगी लखीमपुर सदर की ग्राम सभा सुआगाड़ा के भी भर्ती हैं। इसमें 25 वर्षीय अनीता पत्‍‌नी कृष्ण कुमार तथा 85 वर्षीय शांती पत्‍‌नी रामदीन भी भर्ती हैं। इनका इलाज चल रहा है, उधर बालिका की मौत को लेकर आइसोलेशन इंचार्ज डॉ.आइबी त्रिपाठी ने किसी भी बालिका की मौत से इन्कार किया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी