धूमधाम से मनी महाराजा अग्रसेन की जयंती

वक्ताओं ने अग्रसेन के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए कहा कि वे समतामूलक समाज की स्थापना के हमेशा पक्षधर रहे। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए समाज के दबे कुचले लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:09 AM (IST)
धूमधाम से मनी महाराजा अग्रसेन की जयंती
धूमधाम से मनी महाराजा अग्रसेन की जयंती

कुशीनगर: मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में शनिवार को अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती मारवाड़ी समाज द्वारा धूमधाम से मनायी गयी। महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष समाज की महिला व पुरुषों ने एकत्रित होकर विधिवत पूजन अर्चन व माल्यार्पण कर किया।

वक्ताओं ने अग्रसेन के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए कहा कि वे समतामूलक समाज की स्थापना के हमेशा पक्षधर रहे। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए समाज के दबे कुचले लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प लिया गया। दीप नारायण अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल,राजेश टिबड़ेवाल, मक्खन लाल तुलस्यान, प्रदीप चहड़िया, जगदंबा अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रमेश कारूडिया, ईश्वर चंद लोहिया, मंच अध्यक्ष जगदंबा टिबड़ेवाल उर्फ संजय, मंत्री आलोक अग्रवाल, महिला शाखा की अध्यक्ष मीनू जिदल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी