सड़क पर जलभराव से राहगीर परेशान

विशुनपुरा विकास खंड के खजुरिया गांव में सड़क पर जलभराव से आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 12:22 AM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 12:22 AM (IST)
सड़क पर जलभराव से राहगीर परेशान
सड़क पर जलभराव से राहगीर परेशान

कुशीनगर: विशुनपुरा विकास खंड के खजुरिया गांव में सड़क पर जलभराव से आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप में भी सड़क पर गंदा पानी फैला हुआ है। इस वजह से सूरजनगर-बलकुड़िया मार्ग पर राह चलना दूभर हो गया है। इस सड़क से पटेरा, बभनौली, दुबौली, नरचोचवा, धर्मपुर, खेसिया, चितहां, गुलहरिया, श्रीराम चौराहा, फरियाद नगर, सरपतही सहित दर्जनों गांवों लोगों का आना-जाना होता है। पड़ोसी गांव बलकुड़िया के उसरा टोला में भी नाली ध्वस्त होने की वजह से गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। पप्पू पांडेय, बबलू पांडेय, नित्यानंद पांडेय, सत्यप्रकाश मिश्र, मारकण्डेय गुप्ता, दीपक शर्मा, गोबरी जायसवाल, रमेश राय, गोरखनाथ मिश्र, दिवाकर मद्धेशिया, महेंद्र, राधकृष्ण शास्त्री आदि ने कहा कि सरकार द्वारा गड्ढामुक्त सड़कों का दावा किया जा रहा। इन सड़कों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विकास केवल कागजों में ही हो रहा है। कहा कि कई ग्रामीण सड़क के गड्ढों व कीचड़ में गिर कर घायल हो चुके हैं। शिकायत किए जाने के बाद भी समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क बनवाने की मांग की।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी