नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं ग्रामीण

कुशीनगर मोतीचक विकास खंड के बरवां बावन गांव के बाहर बने बाइपास सड़क पर नाबदान का पा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 11:25 PM (IST)
नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं ग्रामीण
नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं ग्रामीण

कुशीनगर : मोतीचक विकास खंड के बरवां बावन गांव के बाहर बने बाइपास सड़क पर नाबदान का पानी फैला हुआ है। सड़क नाले का रूप ले लिया है, इससे राह चलना मुश्किल हो गया है। गांव से बाहर जाने का दूसरा कोई मार्ग नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक चक्कर लगा लिया गया, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने डीपीआरओ से समस्या हल कराने की मांग की है।

शौचालय निर्माण में मानक के उल्लंघन का आरोप

विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के सिरसिया कला गांव के अवधेश व बालेश्वर ने जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी व सीडीओ अन्नपूर्णा गर्ग को प्रार्थना पत्र सौंप सामुदायिक शौचालय के निर्माण में मानक का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत ब्लाक कार्यालय में भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी