खड्डा में धरे गए दो साल्वर, केंद्र व्यवस्थापक ने फाड़ी कापी

जोनल मजिस्ट्रेट व एसडीएम अर¨वद कुमार की जांच में खड्डा स्थित डा. राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कक्ष से जुड़े शयन कक्ष में दो साल्वर उत्तरपुस्तिका लिखते धरे गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:33 PM (IST)
खड्डा में धरे गए दो साल्वर, केंद्र व्यवस्थापक ने फाड़ी कापी
खड्डा में धरे गए दो साल्वर, केंद्र व्यवस्थापक ने फाड़ी कापी

कुशीनगर: जोनल मजिस्ट्रेट व एसडीएम अर¨वद कुमार की जांच में खड्डा स्थित डा. राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कक्ष से जुड़े शयन कक्ष में दो साल्वर उत्तरपुस्तिका लिखते धरे गए। केंद्र व्यवस्थापक एन सेहर ने महिला कांस्टेबल व लेखपाल के हाथों से उत्तरपुस्तिकाओं को छीन उसे फाड़ दिया। निरीक्षण में आपत्तिजनक नकल सामग्रियों के मिलने पर शयन कक्ष को सील कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर सभी आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शनिवार को प्रथम पाली में गणित की परीक्षा के दौरान डा. राम मनोहर लोहिया कन्या इंटर कालेज केंद्र पर औचक निरीक्षण में पहुंचे एसडीएम महिला लेखपाल व कांस्टेबलों के साथ डा. राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज पहुंचे। इस दौरान एक युवक को ¨प्रसिपल कार्यालय की तरफ भागता देख महिला कांस्टेबल व लेखपाल फौरन उस कक्ष में गई। आरोप है कि उस कक्ष में विद्यालय के दो शिक्षक बोर्ड की बी कापी पर सवाल हल कर रहे थे। दोनों की कापियां लेखपाल व कांस्टेबल ने ले लिया। इसी दौरान वहां पहुंची केंद्र व्यवस्थापक एन सेहर ने कापियों को छीन कर फाड़ दिया और बाहर लेते गई। लेखपाल के शोर मचाने पर एसडीएम व अन्य पुलिसकर्मी उस कमरे में पहुंच कर दोनों संदिग्ध शिक्षकों को हिरासत में ले लिया। शयनकक्ष की तलाशी में हाईस्कूल व इंटर की बी कापी, हाईस्कूल के गणित की किताब सहित परीक्षा से जुड़ी तमाम आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। एसडीएम ने कहा कि केंद्राध्यक द्वारा बी कापी पर विषय शिक्षकों से पेपर हल कराया जा रहा था। पकड़े जाने पर उनके द्वारा साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई। प्रभारी निरीक्षक अनुज ¨सह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्रा की तहरीर पर केन्द्र व्यवस्थापक एन सेहर, अनुपम मद्धेशिया व सन्नी पाठक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी