विधायक ने किया निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण

रामकोला विधानसभा क्षेत्र के खोटही गांव के समीप छोटी गंडक के काशीछपरा घाट का निरीक्षण किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:33 PM (IST)
विधायक ने किया निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण
विधायक ने किया निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण

कुशीनगर: रामकोला विधानसभा क्षेत्र के खोटही गांव के समीप छोटी गंडक के काशीछपरा घाट पर बन रहे पुल का बुधवार को विधायक रामानंद बौद्ध ने लोक निर्माण और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता दयाराम पासवान, दिवाकर प्रसाद और विद्युत विभाग के एसडीओ भोलानाथ के साथ विधायक बौद्ध काशीछपरा पहुंचे और पुल का एप्रोच देखा। यह पुल कुशीनगर और महाराजगंज जिले की सीमा पर है, इसके निर्माण से दोनों जनपदों के लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। कुशीनगर की सीमा में पड़ने वाले एप्रोच मार्ग पर विद्युत पोल होने के कारण निर्माण में बाधा आ रही है। इसके अलावा एप्रोच मार्ग पर एक रजवाहा भी है, जिस पर पुलिया का निर्माण कराना जरूरी है। विधायक द्वारा इसके पूर्व में पहल की गई थी। पुल के दोनों तरफ एप्रोच नहीं होने से आवागमन शुरू नहीं हो पा रहा है। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि शीघ्र समाधान निकाल आवागमन बहाल कराई जाए। इस अवसर पर भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित, विनोद खेतान, धीरज ¨सह, गौरव प्रताप, विवेक कुशवाहा, विकाऊ, रवि तिवारी आदि मौजूद रहे।

----

संपादित-मुन्ना ¨सह।

chat bot
आपका साथी