बंद हो फर्जी एनकाउंटर : भाकपा

कुशीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव डा. गिरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:59 PM (IST)
बंद हो फर्जी एनकाउंटर : भाकपा
बंद हो फर्जी एनकाउंटर : भाकपा

कुशीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव डा. गिरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी देश की अधिकांश आबादी वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है। योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रही हैं। देश व प्रदेश में दलितों, अल्पसंख्यकों का फर्जी एनकाउंटर हो रहा है। इस पर अंकुश लगना चाहिए। यह गुरुवार को रवींद्र नगर स्थित बुद्धा पार्क में पार्टी के 11 वें जिला सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। बंद पड़ी चीनी मिलों को नहीं चलवाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान लंबित होने से किसानों का विकास ठप पड़ गया है। कामरेड लल्लन राय, कामरेड सगीर आलम ने कहा कि जनपद की बंद पड़े शीतगृहों को चालू नहीं किए जाने से आलू किसान परेशान है। कामरेड मोहन प्रसाद गोंड ने कहा कि नहरों, माइनरों, गुलों की सफाई में मनमानी किए जाने से पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है। का. शमसुद्दीन अंसारी, का. इस्लाम अंसारी, का. सुदामा यादव, का. मतिउल्लाह ने किसानों के हित में स्वाभिमान आयोग गठित करने की मांग की। पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान का. शैलेश उपाध्याय, का. डा. वीके मंसूरी, का. ब्रजेश कुमार गोंड, का. अशोक यादव, का. सुरेश पटेल ने भी संबोधित किया। इस दौरान का. शमशाद अंसारी, का. आस मोहम्मद, का. रामनरेश ¨सह, का. औरंगजेब, का. कासिम, का. मुर्तजा प्रधान, का. दसरी प्रसाद, का. मुस्तफा, का. नासिर हुसैन समेत सैकड़ों मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी