अनुशासन, एकाग्रता व सही नियोजन से मिलती सफलता: अरविद पांडेय

सकारात्मक सोच के साथ दूर ²ष्टि अनुशासन एकाग्रता व सही नियोजन के साथ कार्य करने वाला व्यक्ति ही सफल होता है और समाज में अपनी अलग पहचान बना पाता है। लक्ष्य के बिना किया गया श्रम बेमतलब है। लक्ष्य क्या हो यह बड़ा विषय है इसे निर्धारित करते समय सतर्कता की आवश्यकता होती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 06:06 AM (IST)
अनुशासन, एकाग्रता व सही नियोजन से मिलती सफलता: अरविद पांडेय
अनुशासन, एकाग्रता व सही नियोजन से मिलती सफलता: अरविद पांडेय

कुशीनगर: सकारात्मक सोच के साथ दूर ²ष्टि, अनुशासन, एकाग्रता व सही नियोजन के साथ कार्य करने वाला व्यक्ति ही सफल होता है और समाज में अपनी अलग पहचान बना पाता है। लक्ष्य के बिना किया गया श्रम बेमतलब है। लक्ष्य क्या हो, यह बड़ा विषय है, इसे निर्धारित करते समय सतर्कता की आवश्यकता होती है। क्योंकि जरा सी चूक से व्यक्ति अपने वास्तविक लक्ष्य से काफी दूर निकल जाता है।

यह बातें उत्तराखंड के शिक्षा, खेलकूद एवं पंचायती राज मंत्री अरविद पांडेय ने कहीं। वे शनिवार को क्षेत्र के गांव पिपरा जटामपुर स्थित रामकृता इंटरमीडिएट कालेज में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। पांडेय ने कहा कि आज शिक्षा का गिरता स्तर आने वाले कल के लिए खतरे का संकेत है। हालांकि सरकार इस दिशा में बेहतरी को लेकर निरंतर कदम उठा रही।

समाज को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। समारोह के दौरान वे बच्चों के बीच भी पहुंचे, और अपनी यादें उनसे साझा कीं। उन्होंने कक्षा-10वीं में अच्छा अंक अíजत करने वाले छात्र प्रेम कुमार पांडेय को मेडल देकर सम्मानित किया। समारोह को प्रबंधक संतोष तिवारी, प्रधानाचार्य सिद्धेश्वर शुक्ल आदि ने भी संबोधित किया।

प्रबंधक तिवारी ने शिक्षा, खेलकूद व पंचायती राज मंत्री को पुष्प गुच्छ व अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। संचालन प्रियेश के नायर ने किया। जिला पंचायतराज अधिकारी आरके द्विवेदी, ध्रुव तिवारी, सुनील यादव, कमला कांत चौबे, विवेक पांडेय, राजेश पांडेय, शब्बीर अली, राजेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी