विकास अध्यक्ष, राहुल उपाध्यक्ष व वर्तिका महामंत्री निर्वाचित

कुशीनगर : किसान पीजी कालेज सेवरही का छात्र संघ चुनाव रविवार को संपन्न हो गया। इस दौरान सुरक्षा के पु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:02 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:02 AM (IST)
विकास अध्यक्ष, राहुल उपाध्यक्ष व वर्तिका महामंत्री निर्वाचित
विकास अध्यक्ष, राहुल उपाध्यक्ष व वर्तिका महामंत्री निर्वाचित

कुशीनगर : किसान पीजी कालेज सेवरही का छात्र संघ चुनाव रविवार को संपन्न हो गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यवाहक प्राचार्य डा. दिनेश चंद्र श्रीवास्तव व प्रबधंक अनूप कुमार राय, चुनाव अधिकारी रवींद्र कुमार वर्मा की देखरेख में हुए मततदान में कुल 1165 में 689 मतदाताओं ने मतदान किया। ¨लगदोह समिति के नियमों के तहत हुए छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र विकास पांडेय ने 242 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को 20 मतों से पराजित किया। मुन्ना यादव को कुल 222 मत मिले। महामंत्री पद के लिए महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वर्तिका श्रीवास्तव ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पंकज भारती को 317 के मुकाबले 340 मत पाकर लड़कियों का परचम लहराया। पुस्तकालय मंत्री पद के लिए राजन कुमार 396 मत पाकर निकटतम प्रत्याशी संटू कुमार के 265 मत के मुकाबले विजयी घोषित किए गए। उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल कुमार वर्मा व कला संकाय के लिए सिर्फ एक-एक पर्चा वैध होने के कारण निर्विरोध घोषित किए गए। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता काी शपथ दिलायी गई तथा विजयी होने का प्रमाण पत्र भी दिया गया। कड़ी सुरक्षा में हुए इस चुनाव में सीओ तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष विभा पांडेय, थानाध्यक्ष सेवरही अर¨वद कुमार, थानाध्यक्ष तरयासुजान विनय कुमार पाठक, थानाध्यक्ष जटहा बाजार शाह मुहम्मद, थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी उमेश कुमार, सेवरही चौकी इंचार्ज दिग्विजय ¨सह तथा एक प्लाटून पीएसी तैनात रही। इस दौरान डा. कमलेश्वर दुबे, डा. एसपी ¨सह, डा. विश्वभर मिश्र, डा. विवेक कुमार पांडेय, डा. अनिल कुमार, डा. अजय ¨सह, डा. शशि प्रभा मिश्रा, सुनील कुमार मिश्र, डा. मिथिलेश पांडेय, वरिष्ठ लिपिक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी