कोटे की एक दुकान सील, एक निलंबित

विकास खंड दुदही के तिवारी पट्टी व मिश्रौली गांव की कोटे की दुकानों की शनिवार को एसडीएम प्रमोद कुमार ने जांच की। अनियमितता के आरोप में उन्होंने तिवारी पट्टी की दुकान को सील करा मिश्रौली गांव की दुकान को निलंबित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 11:31 PM (IST)
कोटे की एक दुकान सील, एक निलंबित
कोटे की एक दुकान सील, एक निलंबित

कुशीनगर: विकास खंड दुदही के तिवारी पट्टी व मिश्रौली गांव की कोटे की दुकानों की शनिवार को एसडीएम प्रमोद कुमार ने जांच की। अनियमितता के आरोप में उन्होंने तिवारी पट्टी की दुकान को सील करा मिश्रौली गांव की दुकान को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा कि तिवारी पट्टी के कोटेदार भगवान जायसवाल की दुकान बंद मिली, जिससे स्टाक व वितरण का सत्यापन नहीं हो पाया। जबकि मिश्रौली के कोटेदार नगीना प्रसाद खाद्यान्न का वितरण कर रहे थे। उसी दौरान उपजिलाधिकारी सोरहवां गांव की दुकान की जांच कर लौट रहे थे। उपभोक्ताओं को वितरित किए गए राशन का दोबारा वजन कराया गया तो कम मिला। एसडीएम ने दुकान को सील कर दुकानदार से सभी अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा। देर शाम मिश्रौली की दुकान निलंबित कर दी गई। इसकी पुष्टि करते हुए उपजिलाधिकारी कुमार ने कहा कि घटतौली व गुणवत्ता विहीन खाद्यान्न का वितरण करने, खाद्यान्न का ओवर स्टाक मिलने पर मिश्रौली की दुकान को निलंबित किया गया। अनियमितता करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---

chat bot
आपका साथी