पांच कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में संचालित पीआइसीयू (पिडियाट्रिक इंसेटीव केयर यूनिट) का शुक्रवार को एसडीएम अरविद कुमार और तहसीलदार अहमद फरीद खान ने निरीक्षण किया। पांच कर्मचारी नदारद पाए जाने पर उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Mar 2020 11:52 PM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 11:52 PM (IST)
पांच कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
पांच कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

कुशीनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में संचालित पीआइसीयू (पिडियाट्रिक इंसेटीव केयर यूनिट) का शुक्रवार को एसडीएम अरविद कुमार और तहसीलदार अहमद फरीद खान ने निरीक्षण किया। पांच कर्मचारी नदारद पाए जाने पर उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। हस्ताक्षर करने के बाद सीएचसी से गायब रहे डॉ. एलएस सिंह और पीआइसीयू प्रभारी डॉ. गोपाल मद्धेशिया से स्पष्टीकरण देने को कहा। दैनिक जागरण ने 13 मार्च के अंक में बंद रहा पीआइसीयू, मरीज रहे परेशान शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी भूपेंद्र एस. चौधरी ने एसडीएम और तहसीलदार को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिया। दोपहर बाद तीन बजे दोनों अधिकारी सीएचसी में पहुंचे तो स्वीपर अमरनाथ, वार्ड ब्वॉय सीमा देवी, पंकज कुमार, विवेक गुप्ता, प्रदीप कुमार मिश्र चीफ फार्मासिस्ट गायब थे। एसडीएम ने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अस्पताल के शौचालय में गंदगी देख कर्मचारियों को फटकार लगाई और सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी