सड़क विकास की अहम कड़ी : डीएम

जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार ¨सह ने कहा कि सड़क से ही होकर विकास की किरण आती है। सड़कें विकास का पैमाना होती हैं। इसे देखकर ही उस क्षेत्र के विकास की सही स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:42 PM (IST)
सड़क विकास की अहम कड़ी : डीएम
सड़क विकास की अहम कड़ी : डीएम

कुशीनगर: जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार ¨सह ने कहा कि सड़क से ही होकर विकास की किरण आती है। सड़कें विकास का पैमाना होती हैं। इसे देखकर ही उस क्षेत्र के विकास की सही स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। वे मंगलवार को सेवरही कस्बा के सटे शिवाघाट में 28 लाख रुपये की लागत से निर्मित द्वार व इंटरला¨कग सड़क का लोकार्पण कर रहे थे। इस दौरान चेयरमैन श्यामसुंदर विश्वकर्मा, एसडीएम प्रमोद कुमार, अधिशासी अधिकारी आशुतोष कुमार, एसओ अर¨वद कुमार, प्रबंधक एसएन वर्मा, शम्भू वर्मा पूर्व सभासद, मायाशंकर निर्गुणायत, शाकिर अली, उमाशंकर जायसवाल, सत्यप्रकाश जायसवाल, विजय साहू, केदार जयसवाल, जितेन्द्र वर्मा, पप्पू जायसवाल, सभासद गण बैजनाथ वर्मा, आशीष वर्मा, ¨रकू गौतम, दीपक जायसवाल, अरशद, शैलेन्द्र, मनोज, कृष्णा, अजय, रमाशंकर, रामनिहोरा, मनोज, मारकंडेय वर्मा इमरान अजमेरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी