निजी अस्पतालों की हुई जांच, एक सील

कुशीनगर एसडीएम हाटा प्रमोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:18 PM (IST)
निजी अस्पतालों की हुई जांच, एक सील
निजी अस्पतालों की हुई जांच, एक सील

कुशीनगर: एसडीएम हाटा प्रमोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को निजी अस्पतालों की जांच की। इस दौरान पिपरा उर्फ तितला गांव में बिना पंजीयन संचालित जनता हास्पिटल को सील कर दिया। संचालक फरार हो गया।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनपी सिंह ने उपनगर स्थित संजीवनी अस्पताल, विनायक अस्पताल, आदर्श चिकित्सालय, सांई अस्पताल आदि की जांच की। यहां गंदगी देख अफसरों ने संचालकों को चेताया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि गलत ढंग से चल रहे अस्पताल के संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। प्रभारी चिकित्साधिकारी सुकरौली डा. हेमंत वर्मा, नायब तहसीलदार योगेंद्र पांडेय, वरिष्ठ सहायक बहाउद्दीन, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी