भाजपा सरकार में टूटा बेरोजगारी का रिकार्ड: आरपीएन

कुशीनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने सपहां में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी का रिकार्ड टूट गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:20 AM (IST)
भाजपा सरकार में टूटा बेरोजगारी का रिकार्ड: आरपीएन
भाजपा सरकार में टूटा बेरोजगारी का रिकार्ड: आरपीएन

कुशीनगर : कुशीनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने सपहां में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी का रिकार्ड टूट गया। केंद्र व प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी के आंकड़े 45 वर्षों के रिकार्ड को पार कर गए। युवा रोजगार के अभाव में दर-दर भटक रहे हैं। प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का पीएम मोदी का दावा जुमला साबित हुआ। कहा कि जीएसटी की वजह से छोटे व्यवसायियों की कमर टूटती जा रही है तो लघु एवं कुटीर उद्योग बंद हो गए। अच्छे दिनों की बात करने वाले अब अपने वादे से कतरा रहे हैं। डीजल, पेट्रोल की आए दिन बढ़ती कीमतों से जनता बेहाल है। सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की हालत भी बदतर हो गई है। इस अवसर पर एडवोकेट जगदंबा सिंह, पंचानन मिश्रा, मुस्तफा वैद्य, शुक्रुल्लाह अंसारी, जनार्दन यादव, वाजिद अली, सुरेश सिंह, मुन्ना सिंह,कन्हैया राय, रामनारायन वर्मा, संतोष कुशवाहा, रामायण यादव, रहमान अंसारी, शुभनारायन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी