पुलिस ने चिता से उठाया विवाहिता का अधजला शव

पकवाइनार कसया थाना के गांव चकदेइयां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 12:15 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 12:15 AM (IST)
पुलिस ने चिता से उठाया विवाहिता का अधजला शव
पुलिस ने चिता से उठाया विवाहिता का अधजला शव

पकवाइनार: कसया थाना के गांव चकदेइयां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजन आनन-फानन दाह संस्कार कर रहे थे कि मौके पर पहुंची पुलिस ने चिता से अधजला शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

बिहार के गोपालगंज जिला के कटेया की 28 वर्षीय मीना की शादी दो वर्ष पूर्व चकदेईया के सुनील राजभर से हुई थी। सोमवार को दोपहर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजन गांव के समीप ही छोटी गंडक के किनारे शाम को दाह संस्कार कर रहे थे। इसी बीच मृतका का भाई किशन राजभर मौके पर पहुंचा और उसने बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। कुशीनगर चौकी प्रभारी जगमेंदर कुमार फोर्स के साथ श्मशान घाट पहुंचे और चिता की आग बुझवाकर अधजले शव कब्जे में ले लिया।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि भाई की तहरीर पर पति, ससुर, सास व दो ननद सहित पांच के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपित शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

---

थानाध्यक्ष ने चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

जोकवा बाजार: पटहेरवा थाने के गांव रहसु जनुबी पट्टी में मंगलवार को शहीद रमाकांत मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल परिसर में चौपाल आयोजित हुई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सुरक्षा व क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लोगों से संवाद किया।

उन्होंने कहा कि सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि छोटी-छोटी समस्याओं को आपसी सहमति से मिल कर हल कर लें। बहुत जरूरी होने पर ही थाने पर जाएं।

उपनिरीक्षक गिरधारी यादव, अरविद सिंह, मारकंडेय प्रसाद, रामअशीष सिंह, रामदयाल गोंड़, तपेसर भगत, अनूप मिश्रा, विश्वविजय सिंह, विजय बहादुर सिंह, मिटू सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी