मनोनीत सभासदों को दिलाई गई पद व गोपनियता की शपथ

कुशीनगर के तीन नगरपालिका और चार नगर पंचायतों में शासन की ओर से मनोनीत सभासदों को शनिवार को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 10:48 PM (IST)
मनोनीत सभासदों को दिलाई गई पद व गोपनियता की शपथ
मनोनीत सभासदों को दिलाई गई पद व गोपनियता की शपथ

कुशीनगर: कुशीनगर के तीन नगरपालिका और चार नगर पंचायतों में शासन की ओर से मनोनीत सभासदों को शनिवार को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई।

पडरौना नगरपालिका सभागार में एसडीएम सदर रामकेश यादव की ओर से माया देवी, नीरज सिंह बिट्टू, प्रदीप पांडेय, भीखम प्रसाद व विध्याचल प्रसाद को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे, नपाध्यक्ष विनय जायसवाल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह, ईओ एएन सिंह आदि मौजूद रहे।

कसया: नगरपालिका सभागार में मनोनीत सभासद ओमप्रकाश वर्मा, रजनीश तिवारी, राजेश सिंह, राधिका देवी व दिनेश जायसवाल को एसडीएम देशदीपक सिंह ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, ईओ प्रेमशंकर गुप्त, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि कैफुल अली उर्फ मजनू, पूर्व चेयरमैन कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।

हाटा: सभासद अरुण कुमार सिंह, अग्निवेश मणि, सुभाष प्रसाद, मुंशी सिंह व नीलम गुप्ता को तहसील सभागार में एसडीएम प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि विधायक पवन केडिया, नपाध्यक्ष मोहन वर्मा, अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

रामकोला: सभासद राजेश कुमार मिश्र कुन्नू, विश्वजीत गोविद राव, अनिरुद्ध खरवार को एसडीएम अरविद कुमार ने शपथ दिलाई। सांसद विजय कुमार दूबे, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, चेयरमैन रमिता देवी, ईओ अंबरीश गोविद राव आदि मौजूद रहे।

कप्तानगंज: सभासद लोकेश उपाध्याय, नंदलाल गुप्ता व सुभावती देवी को एसडीएम अरविद कुमार ने शपथ दिलाई। अध्यक्षता भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र ने की व संचालन संतोष मद्धेशिया ने किया। पूर्व विधायक दीपलाल भारती, चेयरमैन प्रतिनिधि शिवशंकर अग्रहरी, ईओ संध्या मिश्रा आदि मौजूद रहे।

खड्डा: नामित सभासद राहुल मद्धेशिया उर्फ प्रिस, मधोक गुप्ता व संतोष को एसडीएम कोमल यादव ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि नासिर लारी, ईओ देवेश कुमार आदि मौजूद रहे।

सेवरही: सभासद धनंजय तिवारी, ब्रजभूषण मिश्र उर्फ बड़का बाबू एवं मोती प्रसाद जायसवाल को चेयरमैन श्याम सुंदर विश्वकर्मा की मौजूदगी में एसडीएम एआर फारुकी ने शपथ दिलाई। अधिशासी अधिकारी अजय कुमार गुप्त, भाजपा नेता विनय तिवारी, व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार देवड़ा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी